जयपुर। भारत की टीम ब्लूम ने इस वर्ष के इमैजिन कप एशिया फाइनल्स में पूरे क्षेत्र की नौ अन्य टीमों से मुकाबला करते हुए रनर-अप का खिताब जीता है। टीम ब्लूम के साथ सहभागी रनर-अप टीमों, इंडोनेशिया की टुलीबॉट और सिंगापुर की जेस्ट को उनके अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग 2,500 अमरीकी डॉलर मिलेंगे। टीम ब्लूम ने एक ऐन्ड्रॉइड ऐप्लिकेशन विकसित किया है जिसके सहारे मरीज डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवाओं पर आरएफआईडी टैग को स्कैन करके उनकी प्रामाणिकता और मरीज के साथ उनकी एलर्जेन-अनुकूलता सुनिश्चित कर सकते हैं।
टीम ब्लूम-इंडिया के सदस्य वेलोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से हैं और कॉलेज संपर्क के माध्यम से उनकी मुलाकात हुयी थी। उन लोगों ने हैकाथन में भाग लिया है, साझा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और पूरक कौशल से समृद्ध हैं जो उन्हें एक परिपक्व टीम बनाती है। इस टीम में ब्लॉकचेन डेवलपमेंट में दक्ष और ऐन्ड्रॉइड निर्माता वी.आर.कार्तिक; वेबसाइट और ब्लॉकचेन डेवलपमेंट विशेषज्ञ और बैकएंड प्रोग्रामर हेमंत जोशी; युआइ/युएक्स, वीडियो मेकिंग और मार्केटिंग के जुनूनी और इलेक्ट्रॉनिक्स-पसंद हेमंत एच. कुमार सम्मिलित हैं।
जेनि?र रिट्?िंगर, जनरल मैनेजर, ऑडियंस ईवैंजलिज्म, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि, “माइक्रोसॉफ्ट की इमैजिन कप प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को न केवल विश्व में बदलाव के लिए टेक्नोलॉजी के रचनात्मक उपयोग की चुनौती दी जाती है, बल्कि इन्हें समान सोच के युवा नवोन्मेषकों के समुदाय के साथ मिलने-जुलने और सीखने का अवसर भी मिलता है। हमें पूरे एशिया की स्टूडेंट्स टीम को अपने-अपने विशिष्ट समाधान प्रदर्शित करते हुए देखकर काफी खुशी हो रही है। इनके समाधानों में स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति हैं। हमें आशा है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी की ताकत के सहारे विश्वव्यापी समस्याओं का समाधान विकसित, संकल्पित और प्रस्तुत करने का जूनून पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस प्रतियोगिता की रूपरेखा इस तरह तैयार की गयी है जिससे कि स्टूडेंट्स को विश्व की कुछ सबसे ज्वलंत सामाजिक, पर्यावरणीय और स्वास्थय संबंधी चुनौतियों को दूर करने की दिशा में नवोन्मेषी समाधान तैयार करने के लिए अपनी कल्पनाओं और टेक्नोलॉजी के जुनून का प्रयोग करने की प्रेरणा मिल सके। इस वार्षिक प्रतियोगिता में इस वर्ष पहली बार इमैजिन कप एशिया फाइनल्स का आयोजन माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के द्वारा किया गया। इसमें सात देशों के 10 फाइनलिस्टों ने मई में होने वाले वल्र्ड चैंपियनशिप में स्थान सुरक्षित करने के लिए अपने-अपने आविष्कारों को वर्चुअल रूप से प्रस्तुत किया। ये 10 फाइनलिस्ट स्टूडेंट टीमें जापान, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, भारत, चीन और हांगकांग की है।
भारत की टीम ब्लूम ने 2020 माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप एशिया के रीजनल फाइनल में जीता रनर-अप का खिताब
118