Wednesday, September 18, 2024
Home » भारतपे बना एबिट्डा सकारात्मक: अक्टूबर 2023 बना पहला लाभदायक महीना

भारतपे बना एबिट्डा सकारात्मक: अक्टूबर 2023 बना पहला लाभदायक महीना

by Business Remedies
0 comment


बिजऩेस रेमेडीज/गुरुग्राम
फिनटेक क्षेत्र में भारत के अग्रणी खिलाडिय़ों में से एक, भारतपे ने आज घोषणा की कि उसका अक्टूबर 2023 में एबिट्डा सकारात्मक हो गया है। इसके अलावा, उसने बताया कि उसकी वार्षिक आय बढक़र 1,500 करोड़ रुपये से अधिक हो गई जो वित्त वर्ष 23 के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक है। इस वित्तीय उपलब्धि का श्रेय कंपनी के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार वृद्धि को दिया जाता है। कंपनी ने अपने एबिट्डा बर्न में भी उल्लेखनीय रूप से कटौती की – जो वित्त वर्ष 2023 में औसतन 60 करोड़ रुपये प्रति माह रही – ताकि एबिट्डा को सकारात्मक बनाया जा सके। म?बूत विकास के साथ यह महत्वपूर्ण उपलब्धि निदेशक मंडल के रणनीतिक मार्गदर्शन में टीम के प्रयास का प्रमाण है। कंपनी पूरे भारत में 5 करोड़ छोटे व्यवसायों के लिए बाजार में अग्रणी वित्तीय सेवा मंच बनने की दिशा में कदम उठाना जारी रखेगी।
कंपनी ने पिछले कई महीनों में अपने ऋण क्षेत्र में लगातार वृद्धि दर्ज की। अक्टूबर में, इसने अपने एनबीएफसी भागीदारों के साथ साझेदारी में अपने मर्चेंट्स के लिए 640 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सुविधा प्रदान की, जो साल-दर-साल के आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। भारतपे ने 2019 के अंत में इस सेगमेंट में प्रवेश के बाद से इसने कुल 12,400 करोड़ रुपये का ऋण दिया है। इसके अलावा, इसने अपने भुगतान उत्पादों सहित सभी क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अपने साउंडबॉक्स उपकरणों पर किए गए लेन-देन की संख्या और मात्रा में भी वृद्धि दर्ज की। अक्टूबर में भारतपे ने विविध किस्म के भुगतान उत्पादों में भी 14,000 करोड़ से अधिक का मासिक टीपीवी दर्ज की।
भारतपे के मुख्य वित्त अधिकारी और अंतरिम मुख्य कार्यकारी, नलिन नेगी ने कहा कि भारतपे की शुरुआत देश भर में लाखों ऑफलाइन मर्चेंट और एमएसएमई को सर्वोत्तम श्रेणी के फिनटेक उत्पादों के साथ सशक्त बनाने की दृष्टि से की गई थी। यह उपलब्धि हमारे 1.3 करोड़ से अधिक व्यापारिक भागीदार के विशाल नेटवर्क से हमें मिले भरोसे को दर्शाता है। अक्टूबर हमारे लिए बहुत अच्छा महीना था- हमने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ऋण की सुविधा के साथ महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की। इसके अलावा, हमारे डिजिटल भुगतान क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है, जिससे मासिक लेन-देन संख्या 37 करोड़ से अधिक हो गई है। हम
अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ-साथ ग्राहकों की जरूरतों को भी पूरा करना जारी रखेंगे और हमारा रणनीतिक ध्यान हमारी व्यावसायिक लाइनों में निरंतर लाभप्रदता सुनिश्चित करने पर होगा।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH