Home प्रादेशिक बीकानेर उद्योग संघ ने रेल सेवाओं में विस्तार के लिये ज्ञापन दिया

बीकानेर उद्योग संघ ने रेल सेवाओं में विस्तार के लिये ज्ञापन दिया

by Business Remedies
0 comment

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं यात्री सेवा समिति ने महाप्रबंधक उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर टी.पी. सिंह को ज्ञापन सौंपकर बीकानेर की रेल सेवाओं के विस्तार एवं रेल संबन्धित समस्याओं के निराकरण की मांग की। ज्ञापन में क बीकानेर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लिफ्ट लगवाने की मांग की, ताकि दिव्यांग, वरिष्ठजन, महिलाओं, बच्चों तथा रोगग्रस्त यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो सके। इसी प्रकार आमजन एवं उद्योग जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बीकानेर से एक जन शताब्दी ट्रेन नई दिल्ली के लिए प्रात: 5 बजे से शुरु की जायेे, जो कि प्रात: 11 बजे नई दिल्ली पहुँच सके तथा शाम 5 बजे से नई दिल्ली से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे बीकानेर स्टेशन पर पहुंच जाये। इससे न केवल उद्योग जगत एवं आमजन को लाभ होगा। साथ ही रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
इसी प्रकार श्रीगंगानगर से जम्मू तवी के मध्य चलने वाली त्रि-साप्ताहिक गाड़ी संख्या 14713 को श्रीगंगानगर से बीकानेर व जम्मू तवी से कटरा तक विस्तारित की जाये।
इसी प्रकार बीकानेर से जयपुर के मध्य चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी को मेड़ता बाईपास तक चलाई जाये। वहरं जैसलमेर-हावड़ा के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12371/12372 का स्टोपेज भदौही स्टेशन पर किया जाये, क्योंकि उद्यमियों-व्यापारियों को अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के संबंध में भदौही की ओर आना-जाना पड़ता है, भदौही कॉरपेट की बड़ी मण्डी है। जैसलमेर- हावड़ा के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का ठहराव भदौही नहीं होने से उन्हें अन्यत्र साधन से भदौही जाना पड़ता है, जिससे उन्हें समय एवं धन की अनावश्यक हानि होती है।
इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, रामकिशोर रावत, नरसिंह दास मिमाणी, विनोद गोयल, भगवती प्रसाद पारीक एवं सुनील सारडा उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH