जयपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के 112 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 18 मई को बड़ौदा आर सेटी, सायपुरा, जयपुर के परिसर में पौधारोपण किया। गया।
कार्यक्रम में प्रकाश वीर राठी, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल, जयपुर, योगेश अग्रवाल, उप अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल, राकेश शर्मा, उप महाप्रबंधक एवं एस. एल. बी. सी. प्रमुख, प्रदीप कुमार बाफना, उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, जयपुर क्षेत्र, अन्य कार्यपालकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण के सृजन की कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।