नई दिल्ली। लोकप्रिय एसयूवी रेनो डस्टर को लंबे समय से पुराने लुक में देखते हुए बोर हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी पसंदीदा एसयूवी डस्टर अब बदलने जा रही है। नई डस्टर को अगले महीने जर्मनी के फ्रेंकफर्ट मोटर शो-2017 में लॉन्च किया जाना है। इससे पहले रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कंपनी डासिया ने नई डस्टर का फस्र्ट लुक पेश कर दिया है। फर्स्ट लुक को देखते हुए पता चलता है कि कंपनी डस्टर को लेकर बड़े मेकओवर की तैयारी में है।
डस्टर के फ्रंट में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि कितनी बदलने जा रही है आपकी डस्टर। नई डस्टर के डिजायन में कई अहम बदलाव किए गए हैं। नई डस्टर को सामने से देखें तो यहां पर नई क्रोम ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके साथ ही डस्टर का नया लोगो भी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा थ्री-बेरल हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, बोनट पर स्पोर्टी कर्व लाइनें और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। इसके साथ ही नई डस्टर में 17 इंच के नए अलॉय व्हील मिलेंगे। जिससे हर तरह के सर्फेस में डस्टर को चलाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा यहां पर एल्युमिनियम रूफ बार, ब्लैक विंग आर्च और कर्व लाइनें दी गई हैं। पीछे से देखें तो डस्टर की टेल लैंप में भी बदलाव किए गए हैं।
चौड़ी स्किड प्लेट के साथ स्टेन-क्रक्रोमफिनिशिंग भी मिलेगी।
अभी कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि नई डस्टर में मौजूदा इंजन को जारी रखा जा सकता है। भारत की बात करें तो यहां पर पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 106 पीएस की पावर देता है।
बदलेगा दमदार एसयूवी रेनो डस्टर का लुक
142
previous post