Home कम्पनी फोकस बच्चों के फर्नीचर व अन्य उत्पादों की बीटूबी और बीटूसी मॉडल से बिक्री करने वाली कंपनी है ‘पेस ई-कॉमर्स वेंचर्स लि.’

बच्चों के फर्नीचर व अन्य उत्पादों की बीटूबी और बीटूसी मॉडल से बिक्री करने वाली कंपनी है ‘पेस ई-कॉमर्स वेंचर्स लि.’

by Business Remedies
0 comment

29 सितम्बर को खुलकर 4 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा कंपनी का आईपीओ

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। पूना आधारित कंपनी पेस ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड बच्चों के फर्नीचर व अन्य उत्पादों की बीटूबी और बीटूसी मॉडल से बिक्री करने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा प्लांट एवं मशीनरी खरीदने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु व अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। बिजनेस रेमेडीज की टीम ने कंपनी प्रवर्तक साईवाल धर्मेन्द्र गांधी से कंपनी की कारोबारी गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की।
कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: वर्ष 2015 में कंपनी का इनकॉर्पोरेशन हुआ था। पेस ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड बच्चों के लिए फर्नीचर, बिस्तर, घरेलू सामान और जरूरी सामान मुहैया करवाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बेड एंड क्रिब्स, सीटिंग एंड लाउंजिंग, स्टोरेज एंड ऑर्गेनाइजर्स, प्लेरूम फर्नीचर, बिन्स एंड बास्केट्स, डेकोर एंड एक्सेसरीज, किड्स बेडिंग, बेबी बेडिंग, बेबी एंड किड्स एसेंशियल, डाइनिंग एसेंशियल और होमवेयर, स्पोर्ट्स राइड ऑन और आउटडोर , आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स एंड पजल्स, स्कूटर्स एंड राईट ऑन्स, डोल्स और सॉफ्ट टॉय शामिल हैं। कंपनी एक ई-कॉमर्स पोर्टल www.cotandcandy.com का संचालन करती है जो विभिन्न श्रेणियों में उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। कंपनी ने बी2सी और बी2बी मॉडल के आधार पर ग्राहकों को ऑन-डिमांड प्रिंटिंग और उत्पादों के निर्माण के लिए कई मांगों को पूरा करना शुरू कर दिया है। गांधी ने बताया कि उनकी प्रोडक्ट की डिजाईन्स स्वंय करती है और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है। कंपनी ग्राहकों को एंड टू एंड प्रोडक्ट मुहैया करवाती है। उन्होंने बताया कि कंपनी सोशियल मीडिया के माध्यम से बड़े स्तर पर ग्राहकों का इक्विजिशन किया है। कंपनी बीटूबी मॉडल के आधार पर छोटे स्टोर्स एवं संस्थाओं को भी मांग अनुसार प्रोडक्ट उपलब्ध करवा रही है। गांधी ने बताया कि कंपनी द्वारा 400 रुपये से 20 हजार रुपये तक के उत्पादों की बिक्री वृहद स्तर पर की जा रही है।
कंपनी प्रवर्तक का अनुभव
कंपनी प्रवर्तक 39 वर्षीय साईवाल धर्मेन्द्र गांधी कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीएफओ भी हैं। उन्होंने आईसीएमए सेंटर, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग, यूके से इंटरनेशनल सिक्योरिटीज, इन्वेस्टमेंट एंड बैंकिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी की है और वें आईटी उद्योग के सभी पहलुओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने पांच साल से अधिक इंवेस्टमेंट बैंकर जैसे लंदन आधारित मार्किट और ड्यूश बैंक के साथ काम किया। वें एक अनुभवी उद्यमी हैं और उन्होंने गत वर्षों में कई उद्यम स्थापित किए हैं। उन्हें निवेश बैंकिंग, खाद्य और पेय पदार्थ और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। उनमें उपभोक्ता उत्पादों और ई-कामर्स उद्योग, विशेष रूप से प्रिंट-ऑन-डिमांड उत्पादों के बारे में विशेष जोश हैं, क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां उन्होंने अमूल्य अनुभव प्राप्त किया है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने 1.50 करोड़ रुपये की बिक्री 0.34 लाख रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 1.71 करोड़ रुपये राजस्व एवं 7.18 लाख रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ व वित्त वर्ष 2022 में 10.54 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 54.12 लाख रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। गांधी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी का कारोबार पूर्ण रूप से बाधित रहा। वहीं कंपनी प्रबंधन का अनुमान है कि कंपनी वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 24 से 25 करोड़ रुपये का राजस्व आसानी से हासिल कर लेगी।
कंपनी के आईपीओ के संबंध में जानकारी: कंपनी का आईपीओ 29 सितम्बर, 2022 को खुलकर 4 अक्टूबर,2022 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपये फेसवेल्यू के 6459600 शेयर 103 रुपये प्रति शेयर के भाव से जारी कर 66.53 करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का मार्केट लॉट साईज 1200 शेयरों का है यानि कि रिटेल निवेशकों को कंपनी के आईपीओ का एक लॉट खरीदने के लिए 123,600 रुपये निवेश करने होंगे। कंपनी के आईपीओ में 50 फीसदी शेयर एनआईआई कैैटेगरी के निवेशकों के लिए 50 फीसदी शेयर और रिटेल कैटेगरी के निवेशकों के लिए 50 फीसदी शेयर आरक्षित किए गए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी इंटरएक्टिव फाईनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पूर्व निवेशक पंजीकृत निवेश सलाहकारों से सलाह लेंवे।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH