जयपुर। जयपुर शहर के फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल ने एक विशाल मल्टी-स्पेशलटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्रतिभागियों को कन्सलटेशन और जांच करवाने का मौका मिला। एक दिवसीय शिविर में दिल की बीमारियों, हड्डी एवं जोड़ों के रोगों, आथ्राइटिस, गुर्दा रोगों, मधुमेह, हॉर्मोनल समस्याओं, यूरोलोजी या उम्र से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीडि़त की जांच की गई।
शिविर का आयोजन लायन्स क्लब, जयपुर हवा महल के सहयोग से श्रीगोविंद देवजी मंदिर परिसर में किया गया।
शिविर में डॉ संजीब रॉय (कार्डियोलोजिस्ट), डॉ अनूप झुरानी (आर्थोपेडिक्स एवं जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जन), डॉ मुकेश सरना, इंटरनल मेडिसिन, डॉ राजेश शर्मा (बैरिएट्रिक एण्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ राजेश गरसा (नेफ्रोलोजिस्ट), डॉ अमित शर्मा (र्युमेटोलोजिस्ट स्पेशलिस्ट), डॉ संदीप गुप्ता (सीनियर कन्सलटेन्ट यूरो सर्जन), डॉ सुनीत माथुर (कन्सलटेन्ट, गेरिएट्रिक केयर), डॉ मनोज कुमार खंडेलवाल (डायबिटीज एवं हॉर्मोन डिसऑर्डर स्पेशलिस्ट) ने अपनी सेवाएं दी।
फोर्टिस के स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को मिला उचित परामर्श
390