जयपुर। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा अपने सदस्यों के लिए विशेष रूप से मैन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस पर दो दिवसीय ‘लर्निंग मिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ उत्पादन और बेहतरीन कार्यप्रणालियों की जानकारी देना है। इस संदर्भ में एनसीआर राजस्थान स्थित होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टपूकड़ा (अलवर) में कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यह जानकारी फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के प्रमुख अतुल शर्मा ने दी।
शर्मा ने बताया कि लर्निंग मिशन में भारत के 8 विभिन्न शहरों से मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के लगभग 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इन प्रतिभागियों को उत्पादन की सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों की प्रत्यक्ष जानकारी और इन जानकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में लागू करने के व्यावहारिक पहलू भी बताये जा रहें हैं।
प्रतिभागी उन क्षेत्रों को भी जान सकेंगे, जिनका कर्मचारियों पर प्रभाव पड़ता है, जिससे सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित हो सकेगी। इन प्रतिभागियों को कार्यान्वयन के वास्तविक स्थल का भ्रमण भी कराया जाएगा।
फिक्की द्वारा मैन्यूफेक्चरिंग एक्सीलेंस पर दो दिवसीय लर्निंग मिशन का आयोजन
308