Saturday, September 14, 2024
Home » प्रॉपर्टी मार्केंट की सभी डील्स और ऑफर साथ लाया मैजिकब्रिक्स

प्रॉपर्टी मार्केंट की सभी डील्स और ऑफर साथ लाया मैजिकब्रिक्स

by admin@bremedies
0 comment

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर प्रॉपर्टी मार्केंट की तमाम आकर्षक स्कीमों और ऑफर्स को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए देश की नंबर वन प्रॉपर्टी वेबसाइट मैजिकब्रिक्स ने एक नई पहल की है। दिल्ली-एनसीआर के 20 से ज्यादा टॉप डिवेलपर्स को जोड़ते हुए इसने द्वड्डद्दद्बष्ड्ढह्म्द्बष्द्मह्य.ष्शद्व/स्रद्गड्डद्यह्य लॉन्च की है, जो पूरी तरह प्रॉपर्टी डील्स को समर्पित है। यह प्लेटफॉर्म दिल्ली-एनसीआर के प्रॉपर्टी मार्केंट में उपलब्ध सभी बेहतरीन प्रॉपर्टी डील्स बायर्स तक पहुंचाएगा। जिन डिवेलपर्स ने मैजिकब्रिक्स के साथ टाईअप किया है, उनमें रिषभ ग्रुप, एस इन्फ्रा सिटी डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, पाश्र्वनाथ डिवेलपर्स लिमिटेड, आदर्श होम्स, ऑरिस इन्फ्रास्ट्रक्चर, आशियाना लैंडक्राफ्ट रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, एमरॉल्ड डिवेलपर, अर्बन रियल्टी, एसजी एस्टेट, रियल्टी वल्र्ड इन्फ्रााटेक प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं।
अर्बन रियल्टी फरीदाबाद स्थित अपने प्रोजेक्ट अर्बन वन में 25 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। फरीदाबाद में ही एसजी की ओर से अपने प्रोजेक्ट एसजी ग्रैंड्स में फ्री क्लब मेंबरशिप और कार पार्किंग की पेशकश की गई है। वहीं ग्रेटर नोएडा में एस इन्फ्रा सिटी अपने प्रोजेक्ट एस सिटी में फ्री कार पार्किंग और क्लब मेंबरशिप दे रही है, जबकि पाश्र्वनाथ डिवेलपर्स की ओर से पाश्र्वनाथ पैलेसिया में महिला खरीदारों को 12 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। को-ओनर महिलाएं भी इसका लाभ उठा सकती हैं। मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पाई ने कहा कि प्रॉपर्टी मार्केंट में होम बायर्स के लिए डील्स और ऑफर्स की काफी अहमियत है। डिवेलपर्स और बायर्स के बीच एक गैप को महसूस करते हुए हमने प्रॉपर्टी डील्स को समर्पित द्वड्डद्दद्बष्ड्ढह्म्द्बष्द्मह्य.ष्शद्व/स्रद्गड्डद्यह्य लॉन्च की है। आजकल कुछ भी खरीदने से पहले ग्राहकों की ओर से ई-कॉमर्स साइट्स पर ऑफर और डील्स तलाशना एक नॉर्म बन चुका है, ऐसे में घर खरीदार इससे वंचित नहीं रह सकते। चूंकि घर की खरीदारी हमारे जीवन के सबसे अहम फैसलों में से एक होता है, ऐसे में हमने ग्राहकों की आसानी के लिए कोशिश की है कि एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी डील्स और ऑफर्स मुहैया करा सकें।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH