जयपुर। लाइफ-स्टाइल मैगजीन सिम्पली जयपुर, थार सर्वोदय संस्थान और रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षकों के सम्मान में ‘प्रिंसीपल्स एंडटीचर्स अवार्ड 2019Ó के आठवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आजोयक सोमेन्द्र हर्ष ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमारी संस्कृति है और इसी संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सिम्पली जयपुर ने पिछले 8 सालों से इसे निभाने की पूरी कोशिश की है। आज हम इसकी आठवीं कड़ी के साथ हम आपके समक्ष उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि 3 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे शहर के बिडला आडिटोरियम में ‘प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2019 Ó के आठवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।
सम्मान समारोह में विभिन केटेगरी जैसे प्राइवेट स्कूल्स संत जेवियर स्कूल जयपुर, महारानी गायत्री देवी स्कूल, द पैलेस स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल आदि। इसी प्रकार कॉलेज केटेगरी जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी, आर्य कॉलेज, एसकेआईटी यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी आदि। वहीं प्री प्राइमरी स्कूल्स केटेगरी जैसे किड्जी, कैनवास, एडुब्रिन आदि एवं कोचिंग सेंटर और इंस्टीट्यूट केटेगरी में जयपुर और राजस्थान के विभिन्न शहरों और ग्रामीण इलाकों के शिक्षण संस्थानों जिसमें भारती फाउंडेशन के सयोग से जोधपुर , बाड़मेर, पाली, अजमेर एवं दिल्ली से करीब 125 प्रिंसीपल्स एवं टीचर्स को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
‘प्रिंसीपल्स एंडटीचर्स अवार्ड 2019Ó के आठवें संस्करण का ३ सितंबर को होगा आयोजन
139