उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) प्रबंधन ने उदयपुर की लोट्स हाइटेक इंडस्ट्रीज के निदेशक व युवा उद्यमी प्रवीण सुथार को राजस्थान फोर्टी की सभी शाखाओं के को-चेयरमैन नियुक्त किया।
फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी राजस्थान की उद्योग एवं व्यापार जगत की शीर्ष संस्था फोर्टी का कार्य क्षेत्र संपूर्ण राजस्थान में है। नई कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार इस संस्था का विस्तार राजस्थान के प्रत्येक तहसील (ब्लॉक) में करने का निर्णय लिया गया है। को-चेयरमैन प्रवीण सुथार के नेतृत्व में फोर्टी राजस्थान की सभी शाखाएं सक्रिय रूप से कार्य करेंगी। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों के समस्त औद्योगिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करने का कार्य तेजी से किया जाएगा।
प्रवीण सुथार राजस्थान फोर्टी की सभी शाखाओं के को-चेयरमैन नियुक्त
377
previous post