जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरुप ने कहा है प्रदेश में देशी-विदेशीऔद्योगिक निवेश की विपुल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही औद्योगिक निवेश का सकारात्मक माहौल बनाया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरुप उद्योग भवन में भारतीय विदेष सेवा के विदेशों में नियोजित भारत के 9 राजदूतों के दल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के साथ ही विपुल मात्रा में निर्यात हो रहा है, जिससे दुनिया के सामने प्रदेश की औद्योगिक विकास की तस्वीर रखने में सफलता मिल रही है।
इसी प्रकार उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कहा कि ऑटो, टैक्सटाइल्स, मिनरल, जेेम एण्ड ज्वैलरी, पर्यटन, एग्रो फूड, डायमेंशनल स्टोन, रेडिमेड गारमेंट, केमिकल, इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रोनिक्स आदि ऐसे क्षेत्र है जहां औद्योगिक निवेश की संभावनाओं के साथ ही दुनिया के देशों में निर्यात के माध्यम राजस्थान की पहचान बनी हुई है। उन्होंने बताया कि हैण्डीक्राफ्ट और पर्यटन के साथ ही रत्न निर्यात में समूचे देश्र में राजस्थान अग्रणी प्रदेश है। इस दौरान शर्मा ने राजस्थान के औद्योगिक सिनेरियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विदेशी निवेशकों को अधिक से अधिक संख्या में राजस्थान में निवेश के लिए आकर्षित करने का भी आग्रह किया। वहीं सदस्यों के दल ने राजस्थान की औद्योगिक निवेश नीति, रिप्स, पैकेज सिस्टम, सिंगल विण्डो सिस्टम, एमएसएमई पॉलिसी आदि की जानकारी ली।
इसी प्रकार संयुक्त निदेशक उद्योग अविन्द्र लड्ढा ने विस्तार से प्रदेश की निर्यात संभावनाओं की जानकारी दी। वहीं ब्यूरो ऑफ इंवेस्टमेंट प्रमोशन की रीतू लोहिया ने कम्प्यूटर स्लाइड प्रजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान के औद्योगिक निवेश की जानकारी दी।
प्रदेश में देशी-विदेशी औद्योगिक निवेश का सकारात्मक माहौल : राजीव स्वरुप
257