जयपुर। उद्योग आयुक्त डॉ. कृष्णाकांत पाठक ने कहा है कि राज्य के चारों एकीकृत टैक्सटाईल पार्कों की प्रदेश के टैक्सटाईल उद्योग के संवर्द्धन और विस्तारीकरण में भागीदारी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि चारों पार्कों के कार्यों, समस्याओं और सुचारु संचालन के साथ ही टैक्सटाईल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिमाह संबंधित जिलों के महाप्रबंधकों और पार्कों की एसपीवी (स्पेशल परपज व्हिकल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सीधा संवाद कायम किया जाएगा।
आयुक्त डॉ. पाठक जयपुर में जयपुर के बगरु, अजमेर के सिलोरा किशनगढ़ और पाली के टैक्सटाइल पार्कों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के वित्तीय सहयोग से बनाए गए चारों पार्कों का संचालन एसपीवी के माध्यम से हो रहा है। जयपुर के बगरु में जयपुर इंटीग्रेटेड टैक्स क्राफ्ट पार्क में 16 डाइंग व 4 गारमेंट इकाईयों में से 16 इकाईयों द्वारा उत्पादन किया जा रहा है। वहीं चार इकाईयां जल्दी ही अपने कार्य शुरु कर दिए जाएंगे। यहां सीईटीपी से लगने से प्रदूषित पानी की भी समस्या नहीं है।
डॉ. पाठक ने बताया कि अजमेर के सिलोरा में जयपुर टैक्स वीविंग पार्क में 2 सेड्स का निर्माण हो चुका है। यहां साइजिंग, वीविंग और गारमेंट या मेडअप की इकाइयां लग रही है। उन्होंने यहां की एसपीवी को अपने कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। अजमेर के ही किशनगढ़ हाईटेक टैक्सटाईल पार्क में 15 इकाईयां है। उन्होंने बताया कि पाली के नेस्टजेन टैक्सटाईल पार्क में 21 इकाइयों में उत्पादन होने लगा है। पांच इकाइयों का कार्य प्रगति पर है। डॉ. पाठक ने चारों पार्कोंे की एसपीवी को प्रोएक्टिव रोल अदा करते हुए चारों पार्कोंे को आदर्श पार्क बनाने का सुझाव दिया।
बैठक में बिजली की लागत अधिक आने के कारण लाभदायिकता प्रभावित होने की और ध्यान दिलाते हुए राजस्थान निवेष प्रोत्साहन योजना में एसपीवी को भी सहायता दायरें में लाने का आग्रह किया। बैठक में अतिरिक्त निदेशक आर.के. आमेरिया, संयुक्त निदेशक संजय मामगेन, उप निदेशक चिंरजीलाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जयपुर ग्रामीण सुभाष शर्मा, पाली रज्जाक अली एवं बगरु से विक्रम जोशी, किशनगढ़ हाईटेक से नीरज अजमेरा, पाली नेस्टजेन से सुभाष रावत, आईएलएफएस से अनुप्रताप सिंह व अन्य अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
प्रदेश के चारों टैक्सटाईल पार्कों को दी जाएगी गति, प्रतिमाह होगी मॉनिटरिंग : आयुक्त उद्योग
213