बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने उद्योग अधिकारियों से पिन पाइंटेड एक्सन प्लान बनाकर क्रियान्विति के निर्देश दिये हैं। डॉ. शर्मा उद्योग विभाग में विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों की बैठक ले
रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक के मॉनीटरिंग सिस्टम को प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि लोकहितकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन और लक्षित व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। आयुक्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में उद्योग विभाग की अहम भूमिका है और इसके लिए समन्वित प्रयास
किए जाएंगे।
अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता ने विस्तार से विभागीय प्राथमिकताओं की जानकारी दी। बैठक में वित्तीय सलाहकार हरी सिंह मीणा, अतिरिक्त निदेशक पी.के. जैन, संयुक्त निदेशकों में संजीव सक्सैना, एसएस शाह, चिमनलाल वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मधुसूदन शर्मा, आर.के आमेरिया, उपनिदेशकों में संजय मामगेन, धमेन्द्र पूनिया, एसएल पालीवाल, चिरंजीलाल, के.के. पारीक, निधि शर्मा, सहायक निदेशक पीआर राजेन्द्र शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी संजय जैन उपस्थित रहे।
‘प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में उद्योग विभाग की अहम भूमिका’
200
previous post