Sunday, April 20, 2025 |
Home » प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को चार श्रेणियों में 12 उद्योग रत्न पुरस्कार होंगे वितरित : उद्योग आयुक्त शर्मा

प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को चार श्रेणियों में 12 उद्योग रत्न पुरस्कार होंगे वितरित : उद्योग आयुक्त शर्मा

by admin@bremedies
0 comments

पुरस्कारों के लिए 23 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। प्रदेश के उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योगों से निर्धारित प्रपत्र में जिला उद्योग केन्द्रों में 23 अगस्त २०18 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के एमएसएमई उद्योगों को चार श्रेणियों में 12 उद्योग रत्न पुरस्कारों के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकर वर्ग में से एक-एक राजस्थान हस्तशिल्प रत्न और राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। उद्योग रत्न पुरस्कारों में कुल 14 पुरस्कारों में पुरस्कार स्वरुप एक-एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों से राज्य में उद्योगों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा स्थापित होने के साथ ही प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में नवाचारों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को और अधिक बेहतर कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है। उद्योग रत्न पुरस्कारों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा जिला उद्योग केन्द्रों से भी संपर्क कर उद्योग रत्न पुरस्कारों के आवेदन, आवश्यक दस्तावेजों आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उद्योग आयुक्त व सीएसआर डॉ. समित शर्मा ने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिए जाने वाले 12 पुरस्कारों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को एक टर्नओवर की दृष्टि से सर्वाधिक ग्रोथ, दो पर्यावरण मापदंडों, उर्जा संरक्षण तकनीक को अपनाने, श्रम उत्पादकता बढ़ाने और श्रम कल्याण के क्षेत्र में नवाचारों, तीन सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी और चार बीमार उद्योग के पुनरुद्र्वार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्योगों के प्राप्त आवेदनों में से उत्कृष्ठता के आधार पर चयन कर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को12 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा एक-एक पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों के प्राप्त आवेदनों में से चयन कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन करने वाले उद्योग एमएसएमईडी एक्ट 2006 के अंतर्गत ईएम पार्ट ।। या उद्योग आधार प्रमाण पत्र धारक राजस्थान के उद्यम जो गत तीन वर्षो से निरंतर उत्पादनरत होने के साथ ही किसी भी श्रेणी के आवेदक किसी भी आपराधिक मामलें में संलिप्त नहीं होने चाहिए। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए विभागीय वेबसाइट या जिला उद्योग केन्द्र पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक उद्यमी वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर या जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन प्राप्त कर आवेदन मय दस्तावेजों के व्यक्तिगत या डाक द्वारा संबंधित जिला उद्योग केन्द्र में 23 अगस्त, 18 तक जमा करा सकते है। डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित एमएसएमई नीति के तहत प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्यमों को पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है और इसी की क्रियान्विति में इस साल के पुरस्कारों के लिए 23 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून थी, जिसे बढ़ाकर 23 अगस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन करने वाले उद्यमियों को आवेदन करने की आवष्यकता नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH