जयपुर। भारत की लोकप्रिय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी रेनो इंडिया इस दिसंबर अपने ग्राहको के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स ले के आयी हैं। रेनो इंडिया इस दिसंबर माह में अपने ग्राहकों को कार जीतने का मौका दे रहा हैं और साथ ही हर हर गाड़ी की खरीद पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसमें करोड़ रूपए के कैशबैक भी शामिल हैं । इन्ही ऑफर्स के चलते जयपुर के विश्वसनीय रेनो डीलर प्रताप कार्स प्रा. लि. से इस माह अपनी पसंदीदा रेनो कार खरीदने वाले ग्राहकों को कैशबैक पाने का मौका मिला।
विजेताओं में जयपुर की किरण तंवर, जैनेन्द्र कुमार एवं गिर्राज प्रसाद शर्मा शामिल हैं। किरण तंवर ने नयी रेनो क्विड खरीदने पर 10000 रूपए का कैशबैक और जैनेन्द्र कुमार ने नयी रेनो ट्राइबर लेने पर 25000 रूपए व गिर्राज प्रसाद ने नयी रेनो ट्राइबर लेने पर 10000 का कैशबैक जीता। अपनी पसंदीदा कार को घर लाना सबका सपना होता हैं पर दिसंबर में रेनो द्वारा दिया गए ये आकर्षक कैशबैक ऑफर्स ने इस सपने में चार चाँद लगा दिए। ये ऑफर पुरे दिसंबर माह में जारी रहेगा।
प्रताप कार्स प्रा. लि. से रेनो कार खरीदने वाले ग्राहकों को मिला कैशबैक पाने का मौका
167