बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। पीएचडी चैम्बर राजस्थान समिति और पीएचडी चैम्बर की खेल एवं युवा मामले समिति के सहयोग से ढाबरिया पोलो अकादमी में पीएचडी पोलो कॉन्क्लेव और टूर्नामेंट-एरीना पोलो मैच का आयोजन किया गया।
पीएचडी चैम्बर राष्ट्रीय इकाई के अध्यक्ष डी के अग्रवाल, सह अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल खेतानए रोमानिया दूतावास से आर्थिक सचिव, लोनोट मिर्सिए विजिरु, ताइपे आर्थिक और संस्कृति केंद्र के उप राजदूत जैक चेन, 61 केवलरी से कर्नल रवि राठौड, कर्नल विक्रम राठौड, एक्स-सेके्रटरी राजस्थान पोलो क्लबए पीएचडी चैम्बर खेल एवं युवा मामला समिति की सह अध्यक्ष प्रिया हिंगोरानी, पीएचडी चैम्बर राजस्थान समिति के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया और सह अध्यक्ष सुनील दत्त गोयल पोलो संगोष्ठी में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पीएचडी चैम्बर के अध्यक्ष ने बताया की पीएचडी पोलो टूर्नामेंट और कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत में पोलो को एक खेल के रूप में बढ़ावा देना और कॉर्पोरेट और सरकार दोनों के साथ खेल में महत्व और अवसरों को बढ़ावा देना है। डॉ. अग्रवाल ने कहा की लोग अब खेलों को महत्त्व प्रदान करते हैं उन्होंने बताया की भारत के लिए यह खेल आर्थिक विकास के अलावा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करता है और आने वाले समय में टीम प्रायोजकए प्रसाधन अधिकार में भी ज्यादा प्रगति प्राप्त करेगा। प्रिया हिंगोरानी, सह-अध्यक्ष खेल और युवा मामले समिति पीएचडी चैंबर ने कहा कि वह यह जानकर बहुत खुश हैं कि राजस्थान से कई पोलो खिलाडी इस खेल को मार्गदर्शित कर रहे हैं जिन्होंने इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पोलो मुकाबला एसएमसी पॉलीवुड और डीएलएफ डायनेस्टी टीमों के बीच खेला गया इन टीमों की कमान 61 केवलरी से कर्नल रवि राठौड़ और अभिमन्यु पाठक के हाथों में थी दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। खेले गए मैच में डीएलएफ डाइनेस्टी टीम ने एसएमसी पॉलीवुड को 10-9 के अंतर से हराया।
‘पोलो कॉन्क्लेव और टूर्नामेंट-एरीना पोलो मैच’ में डीएलएफ डाइनेस्टी विजयी
247
previous post