322
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)
नई दिल्ली। विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कहा कि पेप्सिको इंडिया के पूर्व प्रमुख डी शिवकुमार को उसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है। शिवकुमार अभी आदित्य बिरला समूह में समूह कार्यकारी अध्यक्ष (कॉरपोरेट रणनीति) पद पर कार्यरत हैं। उन्हें सर्वसम्मति से तीन साल के लिए एएससीआई बोर्ड का चेयरमैन चुना गया। सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया के अध्यक्ष (नेटवर्क सेल्स एंड इंटरनेशनल बिजनेस) रोहित गुप्ता को उपाध्यक्ष तथा मीडिया ब्रैंड्स के सीईओ शशिधर सिन्हा को फिर से भारतीय विज्ञापन मानक परिषद का मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)