जयपुर। भारत की अग्रणी टू व्हीलर निर्माता डोण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. की अधिकृत डीलरशिप पुष्पा डोण्डा द्वारा श्री विद्या आश्रम किड्स जोन स्कूल में सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डोण्डा के मैनेजर विष्णु तिवाड़ी ने विद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अमित सिंह ने विद्यार्थियों को डेमो कर सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना से कैसे बचाव करें, इसके बारे में बताया। वहीं प्रधानाचार्य दीपिका सबरवाल एवं संस्थापक अमर सिंह, मनोहर सिंह ने इस तरह की गतिविधियां हर माह पुष्पा डोण्डा से करने को आग्रह किया। इस अवसर पर विष्णु तिवाड़ी ने विजेता आशा शर्मा, मंदीप जांगिड़, अमिक्षा शर्मा, प्रतिका, आर्यन मिश्रा को पुरस्कार भेंट कर प्रोत्साहित किया।
पुष्पा डोण्डा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण दिया
278