नई दिल्ली। पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक रेंज आपे इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया और इसके साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीवकल के सेगमेंट में कदम रखा है। आपे इलेक्ट्रिक के पास विभिन्न श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक सम्पूर्ण श्रृंखला होगी और आपे ई-सिटी आपे इलेक्ट्रिक रेंज के अंतर्गत लॉन्च किया गया पहला उत्पाद है। गौरतलब है कि पीवीपीएल इटली के पियोजियो गु्रप की शत-प्रतिशत अनुषंगी है, यह दुपहिया सेक्टउर में यूरोपीय अग्रणी और भारत में छोटे कॉमर्शियल वाहनों की प्रमुख निर्माता भी है।
नये आपे ई-सिटी द्वारा शून्य उत्सार्जन के साथ लगभग बिना शोर एवं वाइब्रेशन के एक क्रांतिकारी ड्राइविंग अनुभव की पेशकश की जाती है, जो शहरी भारत के लिये इसे एक नेक्स्ट जेनरेशन लास्ट माइल मोबिलिटी सॉल्युशन बना रहा है। इसे श्रेणी में कई अग्रणी खूबियों के साथ पेश किया गया है। यह ऐडवांस्डट लि-आयन बैट्रीज, ऑटोमैटिक गियर बॉक्स, उत्कृष्ट पावर एवं टॉर्क, गियर व क्लच के बिना, सुरक्षा के लिये दरवाजों, फुल डिजिटल क्लसस्टर से सुसज्जित है। आपे ई-सिटी पहला 3-व्हीलर है, जिसमें स्मार्ट स्वैपेबल बैट्रीज लगी है। स्वैंपेबल बैट्री कॉन्सेप्टस की पेशकश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बैट्री टेक्नोलॉजी में अग्रणी सन मोबिलिटी के सहयोग से की गई है। सन मोबिलिटी एक क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क उपलब्ध करायेगी, जो पियाजियो के ग्राहकों को महज कुछ मिनटों में सिर्फ स्वैप एवं गो करने में सक्षम बनायेगा। ग्राहक बैट्री चार्ज, रिचार्ज को चेक करने और स्वैप स्टेशन का पता लगाने के लिये एक एप्पक-इनैबल्ड इको-सिस्टम का अनुभव प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही एक फिक्ड् बन बैट्री कॉन्सेलप्ट के साथ आपे ई-सिटी एफएक्स को भी प्रदर्शित किया गया। यह आपे इलेक्ट्रिक रेंज को ग्राहकों को भविष्य में स्वैपेबल एवं फिक्स्ड बैट्री के बीच चुनने का विकल्प देने में सक्षम बनायेगा।
पियाजियो ने नई इलेक्ट्रिक रेंज ‘आपे इलेक्ट्रिक’ की लॉन्च
161