नई दिल्ली। यूरोपियन यूनियन से बाहर होने के ब्रिटेन के फैसले का असर फाइनेंशियल सेंटर के तौर पर लंदन की छवि पर पड़ा है। सर्वे के मुताबिक लंदन अब दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल सेंटर नहीं है, लंदन की जगह अब अमेरिका के न्यूयॉर्क ने ले ली है। सर्वे के अनुसार यूरोपियन यूनियन छोडऩे के ब्रिटेन के फैसले से फाइनेंशियल सेंटर के तौर पर लंदन की रैंकिंग घटी है। कई अंतर्राष्ट्रीय बैंक और वित्तीय कारोबार से जुड़ी कंपनियां यूरोपियन यूनियन की मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए लंदन के बजाय दूसरी जगह खोज रही हैं और ज्यादातर कंपनियां न्यूयार्क का रुख कर रही हैं। फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में अब न्यूयॉर्क पहले स्थान पर पहुंच गया है जबकि लंदन दूसरे स्थान पर खिसक गया है। इस सर्वे में दुनिया के 100 फाइनेंशियल सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर और वर्क फोर्स के आधार पर यह रैंकिंग जारी की है। 100 फाइनेंशियल सेंटर में भारत के मुंबई और दिल्ली का भी स्थान है।
266