Sunday, October 13, 2024 |
Home Main News Slide नितिन गडकरी ने लॉन्च किया ‘गति’ वेब पोर्टल, हाईवे के कार्यों को देगा रफ्तार

नितिन गडकरी ने लॉन्च किया ‘गति’ वेब पोर्टल, हाईवे के कार्यों को देगा रफ्तार

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गो (एनएच) के विकास को और तेजी देने के लिए मैराथन बैठक शुरू हो गई। इसका शुभारंभ केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया। उन्होंने इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा तैयार ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘गति’ को लांच किया। इसे पीएमओ के प्रगति पोर्टल से प्रेरित होकर तैयार किया है।
इस पोर्टल को एनएचएआइ की वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है। पोर्टल पर एनएचएआइ की परियोजनाओं से संबंधित समस्याओं को उठाया जा सकेगा। समस्या सामने आते ही संबंधित अधिकारी तत्काल प्रभाव से उस पर काम करेंगे। यही नहीं उठाए गई समस्या की एनएचएआइ में अधिकारियों की एक टीम द्वारा दैनिक निगरानी की जाएगी।
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी समीक्षा की जाएगी। इससे न केवल कार्यों में पारदर्शिता आएगी बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग को गति देने के निर्णय में तेजी आएगी। पोर्टल लांच करने के बाद केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने अब तक किए कार्यों की समीक्षा शुरू की।
इस दौरान देश भर में चल रहे एनएचएआइ के सभी विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके माध्यम से जहां कहीं दिक्कत आ रही है उसके लिए निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही नए कार्यों के बारे में भी सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में केंद्रीय परिवहन सचिव संजीव रंजन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी शरीक हो रहे हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH