Saturday, March 22, 2025 |
Home » नारायण सेवा संस्थान पर डाक टिकट जारी

नारायण सेवा संस्थान पर डाक टिकट जारी

by admin@bremedies
0 comments

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान संस्थान के बड़ी ग्राम स्थित सेवा महातीर्थ में आयोजित भव्य समारोह मेंं राजस्थान के पोस्ट मास्टर जनरल रामभरोसा ने डाक टिकट का विमोचन करने के साथ ही संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों से नि:शुल्क पोलियो ऑपरेशन के लिए आने वाले दिव्यांग एव उनके परिजनों की सुविधा के लिए संस्थान परिसर में पोस्ट ऑफिस खोले जाने की घोषणा की। पांच रुपये मूल्य के इस विशेष डाक टिकट पर संस्थान के लोगो सहित पोलियो हॉस्पिटल का चित्र अंकित है। इससे पूर्व रामभरोसा व उनकी पत्नी नीलम गुप्ता ने 101 दिव्यांग बच्चों की नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर, केलिपर्स वर्कशॉप, भगवान महावीर निराश्रित बालगृह तथा स्वरोजगारोन्मुखी विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों का अवलोकन किया। इससे पूर्व संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानवÓ ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए संस्थान की 33 वर्षीय सेवा यात्रा व नि:शुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट जारी कर संस्थान का मान बढ़ाया है, जो हमें सेवा कार्यों के प्रति और अधिक समर्पण भाव की प्रेरणा देगा।
डाक टिकट विमोचन समारोह को सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जे.एस. गुर्जर आदि ने संबोधित किया।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH