Saturday, November 9, 2024 |
Home » दाल मीलों की मांग निकलने से चना 100 रुपये बढ़ा

दाल मीलों की मांग निकलने से चना 100 रुपये बढ़ा

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। दाल मिलों की मांग निकलने से 100 रुपए बढक़र चने के भाव 5700/5750 रुपए पर पहुंच गये। समर्थन में चनादाल भी 100 रुपए बढक़र 6600/6900 रुपए हो गयी। स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से तुवर लैमन 50 रुपए फिर बढक़र 4500/4550 रुपए तथा उड़द के भाव 5750/5800 रुपए हो गये। सीमित बिकवाली के कारण मसूर व मूंग के भाव भी 50/100 रुपए और तेज हो गये। ग्राहकी निकलने से 1121 चावल 100 रुपए बढक़र सेला 5250/5350 रुपए तथा स्टीम के भाव 6000/6100 रुपए हो गये। कैटलफीड वालों की मांग से मोटे अनाजों में मक्की-बाजरे की कीमतें टिकी हुई थीं।
(एनएनएस)



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH