नई दिल्ली। भारत में डिजिटल मनोरंजन कंटेंट को प्रोत्साहित करने के एक अन्य प्रयास के तहत विश्व के नंबर 1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउजऱ और कंटेंट प्लेटफॉर्म यूसी ब्राउजऱ ने बहुप्रतीक्षित एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग 3 के लिए सलमान खान फिल्म्स के साथ गठबंधन किया है। सलमान खान फिल्म्स के लिए डिजिटल साझीदार के तौर पर यूसी ब्राउजऱ की दबंग 3 के एक्सक्लूसिव ट्रेलर्स, ब्लूपर्स, फन वीडियोज़ आदि तक पहुंच होगी जिससे वह अपने 13 करोड़ मासिक स?्रिय यूज़र्स के लिए विभिन्न मनोरंजक डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करा सकेगी। यूसी ने इस देश में सलमान खान की प्रत्येक रिलीज़ को लेकर उत्सुकता बढ़ाने के लिए एक अनूठा अभियान भी शुरू किया है।
दबंग 3 एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया है और सलमान खान, अरबाज़ खान एवं निखिल द्विवेदी द्वारा सलमान खान फिल्म्स बैनर तले निर्मित यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई दबंग 2 का सिक्वेल है और दबंग फिल्म सीरीज़ में तीसरी किस्त है। इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सुदीप मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यूसी ने दबंग सीरीज़ से सलमान खान के सबसे चहेते किरदार चुलबुल पांडेय की पोशाक में 60 कैब ड्राइवरों की व्यवस्था की है जो 10 दिसंबर से 9 जनवरी तक सभी मुंबई वासियों को सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दबंग 3 के लिए डिजिटल पार्टनर के तौर पर यूसी ब्राउजर ने सलमान खान फिल्म्स के साथ किया गठबंधन
259
previous post