Monday, October 14, 2024 |
Home Regional डॉ. जयश्री पेड़ीवाल पीएचडी चैम्बर राजस्थान इकाई की चेयरपर्सन नियुक्त

डॉ. जयश्री पेड़ीवाल पीएचडी चैम्बर राजस्थान इकाई की चेयरपर्सन नियुक्त

by admin@bremedies
0 comments

जयपुर। पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव तलवार ने ग्लोबल प्रोटोकॉल्स एजुकेशनल इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष डॉ. जयश्री पेड़ीवाल को पीएचडीसीसीआई, राजस्थान चैप्टर की चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
यह जिम्मेदारी मिलने पर शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित और दूरदर्शी डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने कहा कि यह मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर है। वर्ष 1905 में शुरू हुआ पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अत्यंत सक्रिय एवं राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष चैम्बर है, जिसके द्वारा अपने मजबूत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ ग्रास-रूट लेवल पर कार्य किए जा रहे हैं।
चैम्बर के माध्यम से राजस्थान में उद्योग, व्यापार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देना मेरा प्रयास रहेगा।
डॉ. पेड़ीवाल ने कहा कि सरकार के सहयोग के साथ चैम्बर द्वारा राज्य में एमएसएमई, हैल्थ केयर शिक्षा व पर्यटन क्षेत्रों में कार्य किए जाएंगे।
नवनियुक्त प्रबंध समिति में रासलीला एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रास रूंगटा को को-चेयर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा पीआर रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव माहेश्वरी, त्रिमूर्ति कॉलोनिजर और बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शरद मिश्रा, कमल कॉजेंट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ऋषभ कासलीवाल, द लॉ डेस्क के प्रोपराईटर प्रतीक कासलीवाल और सिम्फोनिया एंड ग्राफिक्स प्राईवेट लिमिटेड के सीएमडी अक्षय हाडा को विभिन्न समितियों का चेयरपर्सन मनोनीत किया गया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH