नई दिल्ली। दिल्लीवासियों के लिए डीडीए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आया है। लेकिर इस बार खबर नए डीडीए फ्लैट्स की नहीं बल्कि पहले से डीडीए कॉलोनी में रह रहे लोगों के लिए है। दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी अब डीडीए कॉलोनी में रह रहे लोगों की उनकी रेजिडेंशल बिल्डिंग की देखरेख में मदद करेगा। इसके अलावा ऑनलाइन होम सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद से वहां मौजूद पार्कों को संवारने में भी डीडीए अपनी मदद देगा। डीडीए सर्विस प्रोवाइडर्स का एक पैनल बनाएगा जो प्री-वेरिफाइड इलेक्ट्रिशियन, माली, प्लंबर, गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर, बागबानी और सफाई कर्मचारी मुहैया कराएंगे। डीडीए ने पहले ही ऐसे सर्विस प्रोवाइडर्स के चयन के लिए प्रपोजल इनवाइट कर दिए हैं। डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि डीडीए कॉलोनी के क्रङ्ख्र और दूसरी जगहों पर टेक्निकल सपॉर्ट देने के पीछे उद्देश्य है कि मेंटेनंस के काम में उनकी मदद करना ताकि देखरेख का यह काम ठीक तरह से हो सके। उन्होंने आगे बताया कि डीडीए अनुभवी एजेंसियों की एक लिस्ट मुहैया कराएगा जो रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन की अगुवाई में काम करेंगे। डीडीए अपनी रेजिडेंशल कॉलोनी के फ्लैटों की मेंटेनंस पजेशन देने तक ही करता है। कुछ समय बाद पार्क और डीडीए कॉलोनी की सड़कों की देखरेख भी संबंधित सिविक एजेंसियों को सौंप दी जाती है। अधिकारी ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पास रेजिडेंशल इमारतों और पार्कों की देखरेख के लिए वेरिफाइड सर्विस प्रोवाइडर्स की एक लिस्ट होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि डीडीए सिर्फ टेक्निकली क्वालिफाइड प्रफेशनल्स को ही चुनेगा और उनकी पुल्स वेरिफिकेशन भी कराई जाएगी ताकि क्रङ्ख्र बिना किसी कठिनाई के उनसे काम करवा सकें।
डीडीए रेजिडेंशल बिल्डिंग की देखरेख में करेगा मदद
150
previous post