Saturday, January 25, 2025 |
Home » डीडीए को नहीं मिल रहे घर खरीदार, 8,500 से ज्यादा फ्लैट्स के लिए फिर बढ़ाई समय अवधि

डीडीए को नहीं मिल रहे घर खरीदार, 8,500 से ज्यादा फ्लैट्स के लिए फिर बढ़ाई समय अवधि

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली। डीडीए को उसके 8,500 से ज्यादा फ्लैट्स के लिए खरीदार नहीं मिल रहे। इन फ्लैट्स की कीमतों में भारी कमी, दो फ्लैट्स को जोड़कर देने के आकर्षक ऑफर के बावजूद लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। स्थिति ऐसी है कि डीडीए यह तक नहीं बता पा रहा कि अभी तक जारी फ्लैट्स की स्कीम को कितना रिस्पॉन्स मिला है। अब डीडीए ने सभी स्कीमों की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाकर उसका प्रचार नए सिरे से शुरू किया है।
डीडीए इस समय पुरानी स्कीमों के तहत बिकने से रह गए इन फ्लैट्स के लिए कई स्कीम चला रहा है। इनमें सबसे बड़ी स्कीम नरेला में 6,273 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की है। 10 से 40 प्रतिशत छूट देने के बाद ये फ्लैट 9.55 से 12.29 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। इसके बावजूद डीडीए को खरीदार नहीं मिल रहे। दूसरी योजना एक कमरेवाले एलआईजी फ्लैट्स की है। ये फ्लैट नरेला, रोहिणी और सिरसपुर में हैं। वहीं 2014 और 2017 की आवासीय योजना में आवंटियों ने इन फ्लैट्स को लौटा दिया था। इन फ्लैटों की कीमत 14-15 लाख रुपये है। तीसरी योजना में एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए पश्चिम विहार, द्वारका और रोहिणी में 263 फ्लैट निकाले गए हैं। चौथी स्कीम में शहीद सैनिकों की विधवाओं और वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों के लिए 7 लाख रुपये में रोहिणी और नरेला में एलआईजी हैं। पांचवीं योजना में नरेला में दो फ्लैटों को आपस में जोड़कर लेने की स्कीम है। इसमें कीमत 45 लाख रुपये है। छठी योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना में घर पाने के इच्छुक लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इन सभी के लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH