नई दिल्ली।
डीडीए की बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिये गये हैं। अब डीडीए एससी/एसटी और शहीदों की विधवाओं के लिए अलग से 1,500 फ्लैटों की ऑनलाइन हाउसिंग स्कीम लेकर आएगा।
इसके लिए नए फ्लैटों का निर्माण नहीं होगा, बल्कि पुरानी स्कीम के बचे हुए फ्लैट्स ही सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे। शहीदों की विधवाओं के फ्लैट की कीमत 50 प्रतिशत कम होगी। इसके अलावा दिल्ली में एससी-एसटी को 500 फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। फ्लैट की कीमत पुरानी योजना के अनुसार ही वसूल की जाएगी। प्रस्ताव को पास करते समय डीडीए की ओर से कहा गया है कि डीडीए आज तक 47 आवासीय योजनाओं में 4 लाख से अधिक फ्लैटों का आवंटन किया है।
इनमें लगभग 18 प्रतिशत फ्लैट एससी/एसटी को आवंटित किए गए हैं।
एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन प्रस्तावों को पास कर दिया गया है। इसके अलावा वॉकेबिलिटी प्लान को भी मंजूरी मिल गई है।
अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) के तैयार प्लान को अमल में लाया जाएगा। इसके मुताबिक अब पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एनडीएमसी, दिल्ली मेट्रो, ट्रैफिक पुलिस, डीएसआईआईडीसी और यूटीपैक अपने एरिया में मिलकर फुटपाथ को चलने लायक बनाएंगे।
