229
भीलवाड़ा। जे.पी. प्रोडक्शन भीलवाड़ा के बेनर तले निर्मित टेली फिल्म दुर्गा का प्रीमियर शो शहर के नंदिनी होटल में आयोजित हुआ। फिल्म की मुख्य कलाकार राजस्थानी अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि नाबालिग बच्चियों के साथ आये दिन हो रही घटनाओं पर आधारित 40 मिनट की यह फिल्म यू टयूब पर प्रदर्शित की गई है। फिल्म के ज्यादातर कलाकार भीलवाड़ा शहर के हैं एवं फिल्म का फिल्मांकन शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार एडवोकेट मोहम्मद शरीफ पठान, हनुमान सिंह राणावत, के.जी. कदम, पार्षदा रमा शर्मा, जरीफ पठान व हरिश पंवार सहित कई उपस्थित थे।