Home ऑटो टायरों की रिट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए कॉन्टिनेंटल टायर्स का इन्डैग रबर्स के साथ सहयोग

टायरों की रिट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए कॉन्टिनेंटल टायर्स का इन्डैग रबर्स के साथ सहयोग

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। कॉन्टिनेंटल टायर्स ने टायरों को नया जीवन देने को बढ़ावा देने हेतु इंन्डैग रबर के साथ एक समझौता ज्ञापन किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के दौरान दिल्ली एनसीआर, राजस्थान और महाराष्ट्र इन तीन बाज़ारों से रिट्रेडर्स के माध्यम से टीबीआर नॉर्मल लोड (एनएल) फ्लीट को वॉरंटी कार्यक्रम और रिट्रेडिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। समझौते के मौके पर समीर गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉन्टिनेंटल टायर्स इंडिया और हेड सेंट्रल रीजन – बीए टायर्स एपीएसी ने कहा, “दीर्घकालिक गतिशीलता समाधान के निर्माण पर कॉन्टिनेंटल का ध्यान हमेशा केंद्रित रहा है। इस सहयोग के माध्यम से, हमारा उद्देश्य है टायर के जीवन में सुधार लाने के लिए रिट्रेडिंग को एक दीर्घकालिक विकल्प के रूप में बढ़ावा देना। इन्डैग रबर के साथ सहयोग करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है जो सस्टेनेबिलिटी के हमारे विजऩ को साझा करती है।
इसके साथ ही इस प्रक्रिया से हमारे ग्राहकों के खर्चों में भी बचत होगी।” इस सहयोग के एक भाग के रूप में कॉन्टि भरोसा के अनुसार कॉन्टिनेंटल टायर्स एनएल केसिंग्ज़ पर सेकंड लाइफ वॉरंटी पेश करेगी और रिट्रेडिंग प्रक्रिया व एनएल फ्लीट पर ट्रेड रबर के लिए इन्डैग द्वारा वॉरंटी पेश की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद, इस कार्यक्रम को संपूर्ण भारत में शुरू किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment