बिजनेस रेमेडीज/ मुंबई । भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता, टाटा मोटर्स ने आज अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च किया, जिसे भारत की पहली ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। कार को 7.55 लाख रुपये के शुरुआती (ऑलइंडिया-एक्स शोरूम प्राइज) दाम पर लॉन्च किया गया। टाटा मोटर्स ने इंडस्ट्री की पहली सीएनजी टेक्नोलॉजी विकसित की है। कंपनी की कार अल्ट्रोज आईसीएनजी में सामान रखने की जगह से कोई समझौता नहीं किया गया है। यह कार बेस्ट फीचर्स के साथ लैस होकर आती है, जिसमें उपभोक्ताओं को प्रीमियम हैचबैक की लक्जरी और पूरा आराम मिलना सुनिश्चित होता है।
अल्ट्रोज आईसीएनजी को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉयस अस्सिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर शामिल हैं। टियागो और टिगोर की सफलता के बाद अल्ट्रोज आईसीएनजी कंपनी की तीसरी ऐसी सीएनजी गाड़ी है, जो उपभोक्ताओं को केवल पर्सनल सेग्मेंट में ऑफर की जा रही है। युवा कार के खरीदारों के लिए सीएनजी को कूल विकल्प को अपनाते हुए कंपनी ने ओएमजी! इट्स सीएनजी अभियान लॉन्च किया है। कंपनी के इस कैंपेन में अल्ट्रोज आईसीएनजी की खूबियों के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने लॉन्च के अवसर पर कहा, “ज्यादातर उपभोक्ता अब वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही वह ऐसी कार चाहते हैं, जो ईंधन की खपत में किफायती हो और इसके साथ ही उसे चलाने से प्रदूषण भी नहीं हो। एक ईंधन के तौर पर सीएनजी की बड़े पैमाने पर उपलब्धता और सीएनजी तक लोगों की पहुंच से अब इसे काफी संख्या में उपभोक्ता अपनाने लगे है। हालांकि सीएनजी गाड़ियों की विकल्प अपनाने से कई बेहतरीन फीचर्स के मामले में समझौता करना पड़ता है और इन गाड़ियों में सामान रखने की ज्यादा जगह नहीं मिलती। जनवरी 2022 में उपभोक्ताओं की पहली मुश्किल को दूर करने के लिए टियागो और टिगोर में एडवांस्ड आईसीएनजी टेक्नोलॉजी लॉन्च की, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन फीचर्स का संयोजन किया गया था। आज हम नई अल्ट्रोज टाटा आईसीएनजी को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। यह यात्रियों की सामान रखने की जगह की चिंता की मुश्किल को सुलझाते हुए सीएनजी मार्केट को फिर से पारिभाषित करेगी।“