मुंबई। टाटा मोटर्स ने गर्व के साथ यह घोषणा की है कि नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 4-स्टार रेटिंग के साथ प्रमाणित किया गया है। यह एक ऐसा प्रमाणन है, जिसे नये पेश किये गये मॉडलों की कार सुरक्षा के मूल्यांकन के लिये वैश्विक मानक के रूप में माना जाता है।
ग्लोबल एनसीएपी द्वारा हाल ही में किये गये सुरक्षा परीक्षणों में यह संकेत मिला है कि नेक्सॉन ने भारतीय बाजार में परीक्षित सभी मॉडलों के बीच सबसे उच्च ऐडल्ट सेफ्टी स्कोर हासिल किया है। इस ‘लेवल नेक्स‘ परफॉर्मेंस के साथ, नेक्सॉन अब न सिर्फ सबसे पुरस्कृत कॉम्पैक्ट एसयूवी है, बल्कि इसने भारत में सुरक्षा के लिये एक नई मिसाल भी स्थापित की है। इसके अतिरिक्त, कार को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा संचालित सुरक्षा जांच के अनुसार ‘चाइल्ड प्रोटेक्शन‘ के लिये भी उच्च रेटिंग मिली है। नेक्सॉन द्वारा हासिल की गई इस नई उपलब्धि के बारे में बताते हुये टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट-पीवीबीयू, मयंक पारीक ने कहा, ‘‘ग्लोबल एनसीपीए परिणाम तकनीकी रूप से उन्नत ऐसी खूबियों को पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं, जोकि सुरक्षित होने के साथ ही स्टाइलिश भी हों।
इन परीक्षण परिणामों के साथ नेक्सॉन भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। इसके साथ ही यह टाटा मोटर्स के पीवी दस्ते में सबसे ज्यादा पुरस्कृत मॉडलों में से भी एक है। नेक्सॉन के सभी ग्राहकों के लिये आज यह गर्व का पल है। मैं बेहद खुश हूं और पूरी टीम ने जो कड़ी मेहनत की है उस पर मुझे गर्व है। मैं इस उपलब्धि के लिये उन सभी को बधाई देता हूं। सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तायुक्त उत्पादों की पेशकश करने का हमारा सफर यूं ही जारी रहेगा।’’बेहद मजबूत स्टील कंस्ट्रक्शन और महत्वपूर्ण रेनफोर्समेंट के साथ एनर्जी एब्जॉर्बिंग बॉडी स्ट्रक्चर, प्रभावी रूप से ऊर्जा के प्रभाव को अवशोषित कर लेती है और पैसेंजर कम्पार्टमेंट को विकृति से सुरक्षित रखने के लिये एक स्टैबल लोड-पाथ उपलब्ध कराती है।
ड्राइवर और यात्री की सुरक्षा के लिये नेक्सॉन की पेशकश ड्यूअल- फ्रंटल एयरबैग्स और प्री-टेंशनर, नोड-लिमिटर एवं क्रैश लॉकिंग टंग के साथ सीटबेल्ट्स के साथ की गई है। ये कार में बैठे यात्री को अनियंत्रित रूप से आगे झुकने से बचाते हैं और चोट से सुरक्षित रखते हैं। ड्राइवर फुटवेल एरिया को भी पेडल ब्लॉकर्स के साथ मजबूत बनाया गया है, ताकि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की स्थिति में पैरों को चोट लगने से बचाया जा सके। स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी के अतिरिक्त, नेक्सॉन में सुरक्षा संबंधित भी कई खूबियां हैं, जैसे कि स्टैंडर्ड पेशकश के रूप में ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड-सीट के लिये आइसोफिक्स एंकोरेज, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक्स, वॉयस-बेस्ड अलट्र्स और कॉर्नरिंग असिस्टेंस के साथ फ्रंट फॉग लैम्प, जोकि सडक़ पर ड्राइविंग के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। अपनी आकर्षक स्टाइल और बेमिसाल परफॉर्मेंस के साथ, टाटा नेक्सॉन ग्राहकों का दिल जीत रही है और अपने लॉन्च के बाद से ही टाटा मोटर्स के लिए शानदार बिक्री आंकड़े दर्ज कर रही है।
टाटा नेक्सॉन ने भारत में सुरक्षा के लिये मानक स्थापित किये
249
previous post