Sunday, April 27, 2025 |
Home » ज्वैलरी शो जस १९ के तीसरे दिन पहुंचे आठ हजार विजिटर्स

ज्वैलरी शो जस १९ के तीसरे दिन पहुंचे आठ हजार विजिटर्स

by Business Remedies
0 comments

जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन शो जस 19 के तीसरे दिन गर्मी का अपनी पूरी रंगत में आने के बावजूद भारी संख्या में विजिटर्स आये। अध्यक्ष संजय काला व सचिव डीपी खण्डेलवाल ने बताया कि सीतापुरा के जेईसीसी परिसर में आयोजित किए जा रहे इस चार दिवसीय शो में दिल्ली, आगरा, चंडीगढ़ एवं जयपुर सहित जयपुर के आसपास के छोटे शहरों से लगभग आठ हजार लोगों ने अपने परिवार के साथ जयपुर की प्रसिद्ध कुन्दन-मीना-पोलकी ज्वैलरी, थेवा ज्वैलरी, ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ डायमण्ड और कलर स्टोन को नजदीक से परखा। साथ ही आगामी शादी सीजन को देखते हुए जबरदस्त पूछताछ की गई। शो के तीसरे दिन बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा और जयपुर बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने अवलोकन कर व्यवस्थाओं की सराहना की।
शो कन्वीनर रामशरण गुप्ता ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में यूथ भी आ रहे है। जिनका फोकस लाइटवैट और कलरफुल ज्वैलरी पर है। विजिटर अक्षिता का कहना है कि डेलीवियर के हिसाब से लाइटवैट ज्वैलरी ही सूट करती है और वैसे भी कूल कलर ज्वैलरी किसी आकेजन में पहनी जा सकती है। आगे आने वाले वैडिंग सीजन के कारण कुंदन मीना और गोल्ड की हैवी ज्वैलरी भी खूब पसंद की जा रही है। एमरल्र्ड के खास तौर से प्रमोषन व अच्छी रेंज में अवैलेबल होने की वजह से एमरल्र्ड ज्वैलरी की भी काफी डिमांड हो रही है। एमरल्ड के साथ डायमंड ज्वैलरी के फैन्स को भी षो में एक से बढ़कर एक डिजाईन देखने को मिल रही है।
ट्रेडिशनल डिसेज ने लुभाया : गुप्ता ने आगे बताया की शो में एक ओर जहां लूज कलर स्टोन और ज्वैलरी लोगों को लुभा रही है। आयोजको की तरफ से एग्जीबिटर्स के लिये चारों दिन फ्री लंच की व्यवस्था रही। वहीं राजस्थान के बाहर से आए बायर्स और विजिटर्स को राजस्थान के परंपरागत व्यंजन, सब्जियां और अन्य पकवान अपनी ओर खींच रहे है। एक ही स्थान पर सभी तरह का राजस्थानी फूड का अवैलेबल होना भी इसकी बड़ी वजह है।
सहसंयोजक अशोक बागला और मनोज धांधिया ने बताया कि शो के तीसरे दिन ‘रोल ऑफ साइबर सिक्योरिटी इन टुडेज बिजनेस वल्र्डÓ पर सेमिनार आयोजित किया गया। जस 19 का मंगलवार को समापन होगा।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH