निम्बाहेड़ा। राजस्थान इंटक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव जगदीशराज श्रीमाली के सम्मान में जे.के.सीमेन्ट सीमेन्ट श्रमिक संघ ‘इन्टकÓ निम्बाहेड़ा/मांगरोल द्वारा स्वागत समारोह श्रमिक संघ निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष नाहरसिंह देवड़ा के नेतष्त्व में किया गया। समारोह में जिला इन्टक अध्यक्ष विमलचन्द जैन, सीमेंट फेडरेशन के राष्टन्न्ीय कोषाध्यक्ष तुलसीदास सनाठय, महामंत्री पी.के.सक्सेना, मांगरोल अध्यक्ष मुकेश नाथ योगी, महामन्त्री धर्मपुरी गोस्वामी, सहित कार्यकारणी सदस्यों ने श्रीमाली का शॉल व श्रीनाथ का उपरना ओढ़ा कर माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमाली ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को खुला समर्थन देने एवं कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने का आव्हान किया। उन्होनें कहा कि आगामी दिनों में सीमेन्ट श्रमिकों के वेज बोर्ड अवार्ड से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास किए जाएंगे व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संगठित करने की आवश्यकता हैं।
जिला अध्यक्ष विमलचन्द जैन ने जिले में इन्टक को मजबूत करने का आग्रह किया। वहीं फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तुलसीदास सनाठय ने वेज बोर्ड अवार्ड के बारे में इन्टक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीव रेडï्डी से वार्ता कर राशि बढ़ाने का आग्रह किया जाएगा।
इस अवसर पर लाफार्ज सीमेंट श्रमिक नेता दिनेश मेनारीया, मदन शर्मा, कल्याण सिंह, बाबू गायरी, भूरा बंजारा, हेमन्त गर्ग, राजसिंह, महावीर सिंह, भोमाराम, राजेश टेलर, सूर्य प्रकाश, भगवत सिंह, दशरथ सिंह, भागीरथ जाट, चेनसिंह, रामप्रसाद, बालकिशन श्रीमाली, याकूब खान आदि श्रमिक नेता उपस्थित थे।
जे.के.सीमेन्ट श्रमिक संघ इंटक ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव जगदीशराज श्रीमाली का किया सम्मान
167