225
निम्बाहेड़ा। पशुधन विकास एवं नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत जे.के ट्रस्ट के तत्वावधान में जे.के.सीमेन्ट द्वारा दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशुधन विकास केन्द्र खोर के ग्राम ठिकरिया में आयोजित शिविर में 93 गायों और 386 भैंसों का उपचार कर दवाईयों का वितरण किया गया। इसी प्रकार से दूसरे दिन पशुधन विकास केन्द्र ग्राम उंखलिया में 159 गायों और 336 भैसों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ. दिनेश कुमार द्वारा पशुओं की चिकित्सकिय जांच एवं परामर्श के द्वारा पशुपालकों को संतुष्ट किया गया। शिविर में दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।