191
निम्बाहेड़ा। ग्राम पंचायत भावलिया के चरलिया गदिया के सामुदायिक भवन में जे.के.सीमेन्ट वक्र्स एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, चितरंजन भ्रमणशील इकाई उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में 288 रोगियों की स्वास्थ जांच की गई। शिविर में डॉ. अनुराग तलेसरा आर्थोपेडिक, डॉ. कपिल व्यास, डॉ. सरोज पारीक फिजिशियन, डॉ. जितेन्द्र मीणा, डॉ. भानू प्रकाश वर्मा ने परामर्श दिया। इस अवसर पर भावलिया के पूर्व सरपंच यशवन्त मेहता व वार्ड पंच शान्तिलाल डांगी सहित कई वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिकों ने चिकित्सा शिविर में सहयोग किया।