Wednesday, January 15, 2025 |
Home » जुलाई में 8 प्रतिशत बढ़ी वाहन बिक्री

जुलाई में 8 प्रतिशत बढ़ी वाहन बिक्री

by admin@bremedies
0 comments

कॉमर्शियल गाडिय़ों की बिक्री में आया 30 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्ली। देश में पैसेंजर गाडिय़ों की बिक्री के लिए जुलाई का महीना भले ही सुस्त रहा हो लेकिन टू व्हीलर्स और कमर्शियल गाडिय़ों की बिक्री में हुई जोरदार बढ़ोतरी की वजह से जुलाई में कुल वाहन बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। देश में वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (स्ढ्ढ्ररू) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी निकलकर आई है।
हर 1.19 सेकेंड में बिकी 1 गाड़ी: स्ढ्ढ्ररू के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान देश में कुल वाहन बिक्री 2244875 गाडिय़ों की रही है जबकि पिछले साल जुलाई में 2079204 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। कुल वाहन बिक्री में सबसे अधिक हिस्सेदारी टू व्हीलर्स और पैसेंजर वाहनों की होती है। जुलाई के बिक्री आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि हर 1.19 सेकेंड में देश में 1 गाड़ी बिकी है।
टू व्हीलर्स की सेल में जोरदार बढ़ोतरी: स्ढ्ढ्ररू के मुताबिक जुलाई में टू व्हीलर्स की बिक्री में 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, घरेलू मार्केट में कुल 1817077 टू व्हीलर्स बिके हैं जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 1679876 टू व्हीलर्स का था। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, कुल 278633 टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट हुआ है जबकि पिछले साल इस दौरान 213591 टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट हुआ था।
कॉमर्शियल गाडिय़ों की बिक्री में इजाफा: कॉमर्शिलय गाडिय़ों की बात करें तो स्ढ्ढ्ररू के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान घरेलू मार्केट में कुल 76497 कमर्शियल गाडिय़ां बिकी हैं जो पिछले साल जुलाई में हुई बिक्री से लगभग 30 प्रतिशत अधिक है, पिछले साल जुलाई में 59001 कमर्शियल गाडिय़ां घरेलू मार्केट में बिकी थी।
थ्री व्हीलर्स की सेल में उछाल: स्ढ्ढ्ररू थ्री व्हीलर्स की बिक्री के आंकड़े भी जारी करता है और संगठन के मुताबिक जुलाई के दौरान देश में थ्री व्हीलर्स की बिक्री 46 प्रतिशत बढक़र 60341 गाडिय़ां दर्ज की गई है। इनमें 50232 थ्री व्हीलर्स पैसेंजर सेग्मेंट में बिके हैं और 10109 की बिक्री गुड्स करियर के तौर पर हुई है।
पैसेंजर गाडिय़ों की बिक्री घटी: टू व्हीलर्स और कमर्शियल गाडिय़ों की अच्छी बिक्री के बावजूद जुलाई के दौरान देश में पैसेंजर गाडिय़ों की बिक्री में कमी आई है। स्ढ्ढ्ररू के मुताबिक जुलाई में कुल 290960 पैसेंजर गाडिय़ों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 299960 पैसेंजर गाडिय़ां बिकी थी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH