जयपुर। गुलाबी नगर की प्रमुख चाय कंपनी जीवनधारा चाय प्रा. लि. की डीलर्स मीट एवं लक्की ड्रा समारोह विद्याधर नगर स्थित उत्सव भवन में सम्पन्न हुई। इस दौरान राजस्थान के विभिन्न स्थानों से आए करीब 300 डीलर्स की मौजूद रहे। कार्यक्रम में डीलर्स के अलावा उपभोक्ताओं को 5 मोटरसाईकिल, 5 फ्रीज, एलईडी टीवी सहित अनेकों उपहार भेंट किये गये।
इस अवसर पर जीवनधारा चाय प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविन्द झंवर एवं डायरेक्टर श्यामसुंदर झंवर व रवि झंवर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीवनधारा ग्रुप के नये चाय ब्राण्ड ‘ब्लैक डायमण्डÓ की लॉन्चिंग भी की गई।
जीवनधारा चाय प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविन्द झंवर ने बताया कि कंपनी का यह द्वितीय लक्की ड्रा समारोह था, जिसमें हमने एक वर्ष की अवधि में बिक्री लक्ष्य अर्जित करने वाले डीलर्स के साथ ही हमारी चाय का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी मोटरसाइकिल, फ्रिज, एलईडी टीवी, प्रेशर कुकर, माइक्रोवेव ओवन सहित अनेकों ईनाम वितरित किये हैं।
इसके साथ ही आगामी वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2019 के लिए लक्की ड्रॉ की भी घोषणा की गई। जीवनधारा चाय प्रा. लि. ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है। वहीं इसे आगामी वित्तीय वर्ष में बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
