जयपुर।
भारतीय सी.ए. संस्थान द्वारा जीएसटी ऑडिट पर चार दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशााला से उत्साहित होकर इसकी भरपुर प्रशंसा की तथा आयोजकों से आग्रह किया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं सुचारू रूप से आयोजित कि जाये जिससे जीएसटी आडिट में आने वाली कठिनाइयों का समाधान हो सकें।
जयपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने बताया कि कार्यशला के अंतिम दिन मुख्य वक्ता सीए अक्षय जैन ने ‘जीएसटी-अप्रेल 2019 एवं आगेÓ पर अपना उदï्बोधन दिया। उन्होने बताया कि 1 अप्रेल 2019 से जीएसटी कानून में रियल एस्टेट सेक्टर एवं अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए है जिसका व्यावहारिक ज्ञान सभी सीए मैम्बर्स को रहना चाहिए।
जयपुर ब्रांच के सेक्रेटरी सीए कुलदीप गुप्ता ने आये हुए सभी सीए मैम्बर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया एव भविष्य में नियमित रूप से इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन का आश्वासन दिया।
जीएसटी ऑडिट एवं वार्षिक रिर्टन पर चार दिवसीय कार्यशाला का समापन
205