Home प्रादेशिक जीएमए व्यापारियों ने पहुंचाई बाढ़ पीडि़तों को खाद्य सामग्री

जीएमए व्यापारियों ने पहुंचाई बाढ़ पीडि़तों को खाद्य सामग्री

by Business Remedies
0 comment

कोटा। संकट के समय कोटावासी एकजुट रहते हैं। शहर पर कोई समस्या या संकट हो तो एकजुट होकर उसका समाना शहरवासी करते है। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है। कोटा से जुड़े कस्बा कैथून में बाढ़ से बुरे हालात है, जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहां पानी का निकास हो चुका है परन्तु अब खाद्य सहित मूलभूत आवश्यकता चुनौती बन गई है। ऐसे लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला के आव्हान पर कोटा की जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन आगे आई है। उन्होंने खाद्य साम्रगी के पांच ट्रक बाढ़ ग्रस्त कैथून के लिए रवाना किये।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला के आव्हान पर जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा कैथून के बाढ़ प्रभावितों के लिए आटा, दाल, नमक, मिर्ची, तेल, आलू ,प्याज, बिस्कुट आदि के 1000 किट बनाकर खाद्य सामग्री एवं वस्त्रों के 3 ट्रकों रवाना किये। इन ट्रकों को नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश बिरला ने द्वारा हरी झंडी दिखाकर जीएमए सभागार से रवाना किया।
जीएमए महामंत्री रमेश आहूजा ने बताया कि कैथून में राहत सामग्री वितरण में योगेन्द्र, नंदवाना अलकू महामंत्री भाजपा देहात, सत्य नारायण सोनी, गायत्री शर्मा, किशन मेहरा, बाबूलाल गोचर, जाहिद हुसैन, पार्षद मुकेश कहार, दीनदयाल गौतम, शेलू जैन, अतुल जैन, सुरेन्द्र पोकरा एवं गोविंद सामरिया आदि उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH