286
नई दिल्ली। देश के दूरसंचार क्षेत्र में महज दो वर्ष पहले पदार्पण करने वाली रिलायंस जियो के नए कीर्तिमान बनाने का सिलसिला जारी है। कंपनी स्पीड टेस्ट में इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों को काफी पीछे छोड़ते हुए जुलाई में 22.3 एमबीपीएस औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ लगातार सातवें माह अव्वल रही है। ट्राई के आंकडों के अनुसार जुलाई में अन्य कंपनियां इस मामले में रिलायंस जियो की तुलना में बहुत पीछे रही। जियो के 22.3 एमबीपीएस 4जी डाउनलोड स्पीड की तुलना में दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल 10 एमबीपीएस 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर रही।