Home प्रादेशिक जयपुर के मानसरोवर में खुला बॉलीवुड रेट्रो थीम आधारित रेस्टोरेंट

जयपुर के मानसरोवर में खुला बॉलीवुड रेट्रो थीम आधारित रेस्टोरेंट

by admin@bremedies
0 comment

जयपुर। हाल ही में जयपुर के मनसरोवर स्थित स्काई टेरेस बिल्डिंग में बॉलीवुड रेट्रो थीम पर आधारित रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई है। यह रेस्टोरेंट स्टैण्ड-अप इंडिया वेंचर के अंतर्गत शुरू किया गया है। जिसकी लागत तकरीबन ५५ लाख रुपये है।
रेस्टोरेंट का उद्घाटन पीठा दीश्वर, ओम दास महाराज, संागलपीठ, संगरिया सीकर द्वारा एवं रामनारायणजी नागवा, चेयरमैन भू-दान बोर्ड द्वारा किया गया। इस उदï्घाटन समारोह में मूलचंद मीणा, जिला प्रमुख जयपुर, अर्पणा रोलन जिला प्रमुख सीकर, हनुमान प्रसाद, पूर्व आरपीएसपी चेयरमैन, कन्हैयालाल बैरवा, पूर्व डीजीपी एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस रेस्टोरेंट के डायरेक्टर अनीमेष रोलन ने बताया कि इस रेस्टोरेंट की शुरुआत मानसरोवर में इसलिए की गई है क्योंकि यह एजूकेशन का हब है और यहां पर बड़ी संख्या में यूथ की मूवमेंट है।
उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट की कुछ स्पेशल डिश सीजलर सेलैड, इंग्लिश रोल, ब्रिटिश टी, मोतीचूर शेख,
तंदूरी डिमसिंम, ग्रीन कूलर कॉकटेल है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH