जयपुर। सिटी पैलेस में चार दिवसीय ‘हिस्ट्री फेस्टिवलÓ की शुरूआत हुई। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में करीब 30 स्कूल, 50 टीचर और 650 विद्यार्थी इतिहास को सेलीब्रेट करने के लिए एकत्रित हुए हैं। इन्होंने नृत्य, गीत, लाइव पेंटिंग, नाटक, कलाकृतियों, फोटोग्राफी, ट्रेवलॉग एवं अन्य माध्यमों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फेस्टिवल के तहत लाइव एग्जीबिशन भी लगाई गई है।
इस एग्जीबिशन में प्रतिभागी स्कूलों के संयुक्त प्रयासों को दर्शाया जा रहा है। इसमें पेंटिंग्स, हिस्टोरिकल टेक्सट, प्रतिष्ठित ऐतिहासिक व्यक्तियों की लाइव पेंटिंग्स, 3 डी मॉडल, रेवोलुशन एवं ट्रेवलोगे- आरटीएम-ए-मॉडल, ब्लू पॉटरी टाइल्स, प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्तियों यात्रा वृतांत प्रदर्शित किए जा रहे हैं। निम्स इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स की ओर से एनसीईआरटी सोशल स्टडीज विषय के लिए इतिहास पर आधारित ऑडियोबुक प्रस्तुत की गई। फेस्टिवल के दूसरे दिन 13 दिसम्बर को पैलेस स्कूल की ओर से ‘राग भैरवी’ प्रस्तुत किया जाएगा।
चार दिवसीय हिस्ट्री फेस्टिवल शुरु
157