Home प्रादेशिक ‘ग्लोबल रीप्रजेन्टेशन ऑफ वोट्फाÓ के जरिए वीमन्स को हासिल होगी विशिष्ट स्थान

‘ग्लोबल रीप्रजेन्टेशन ऑफ वोट्फाÓ के जरिए वीमन्स को हासिल होगी विशिष्ट स्थान

by Business Remedies
0 comment

जयपुर। महिला सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड (वोट्फा) के इंटरनेशनल चैप्टर ‘ग्लोबल रीप्रजेन्टेशन ऑफ वोट्फाÓ की लॉन्चिंग सेरेमनी होटल हॉलिडे इन जयपुर सिटी सेंटर में आयोजित की गई। गाबली बाबा धाम ग्रुप की ओर से आयोजित वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड के इस इंटरनेशनल चैप्टर के माध्यम से वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों की महिलाओं को वोट्फा से जोड़ा जाएगा। लॉन्चिंग सेरेमनी में वोट्फा की ब्राण्ड ओनर स्वीटी सोनी, चीफ पेट्र्रान रमाकान्त पारीक, पेट्र्रॉन नीलू पारीक, सेलिब्रिटी गेस्ट मिसेज इण्डिया रश्मि सचदेवा, एडवायजरी कौंसिल मेम्बर्स जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, पीसीसी की मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की एमडी डॉ. पूजा अग्रवाल, सेलिब्रिटी एस्टोलॉजर सुरभि गुप्ता, अल्का बत्रा, रोमा पोद्दार, मिसेज हैरिटेज वल्र्ड प्रतिमा तोतला, शोभल सिंह के साथ ही वर्किंग टीम की मेम्बर्स फैशन डिजाइनर पल्लवी सेठी, डॉ. अनिता गौतम, डॉ. मेधावी गौतम, डॉ. रितु मेहरा, अमृता मौर्या, भारती सिंह चौहान, दीपा माथुर, डॉ. रिम्मी शेखावत, उषा खण्डेलवाल, प्रियंका खन्ना, पूर्णिमा गोयल एवं योजना जयसिंह, एसजीएम आउटडोर के जे.डी. माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड 2019 के रीजनल चैप्टर्स की ब्राण्ड एम्बेसेडर्स के रूप में अंकिता शर्मा, जीतू कंवर तथा शालिनी चौधरी को नियुक्त किया गया।
वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड की ब्राण्ड ओनर स्वीटी सोनी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहीं प्रवासी भारतीय महिलाओं को विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए ग्लोबल रीप्रजेंटेशन ऑफ वोट्फा की शुरूआत की गई है। इसके अन्तर्गत भारत के अलावा तीन अन्य देशों जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और हंगरी में इंटरनेशनल चैप्टर प्रारम्भ किए गए हैं, जिनसे इन देशों की प्रतिनिधि वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड के बारे में इंटरनेशनल लेवल पर जागरूकता फैलाने के साथ ही इन देशों में कार्यरत बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिलाओं को आपस में जोड़कर नये संबंध विकसित करने का कार्य करेगी। इसके लिए जर्मनी में अरूणा नारलीकर, हंगरी में डॉ. होयनालका टोजयेर तथा यूनाइटेड किंगडम में कविता शर्मा को ग्लोबल रीप्रजेंटेशन ऑफ वोट्फा के इंटरनेशनल चैप्टर्स की चेयरपर्सन बनाया गया है। इसके अलावा भारत के 10 राज्यों में भी वोट्फा के रीजनल चैप्टर प्रारम्भ किए गए हैं, जिनसे वोट्फा के कार्यक्षेत्र में विस्तार में सहायता मिलेगी।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH