जयपुर। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी 2019) के 11 वें संस्करण का ट्रेवल एवं टूरिज्म सेक्टर में हर्ष एवं उल्लास के साथ समापन हुआ। इस ट्रेवल मार्ट के दोनों दिनों में 11,000 से अधिक पूर्व-निर्धारित बी2बी बैठकें आयोजित की गई, जिन पर बायर्स एवं सैलर्स ने संतोष व्यक्त किया।
राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति श्रेया गुहा ने इस आयोजन की सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि जीआईटीबी बड़ी संख्या में बायर्स एवं सैलर्स को आकर्षित करने में सफल रहा है। इसमें मेजबान राज्य राजस्थान सहित 11 राज्यों की भागीदारी यह दर्शाती है कि मार्ट ने पूरे देश में अपनी विशेष पहचान बना ली है। जीआईटीबी के आगामी संस्करण में भागीदारी के लिए पहले से ही और अधिक राज्य सरकारों की ओर से रूझान आने शुरू हो गए हैं।
राजस्थान सरकार के निदेशक, पर्यटन भंवर लाल ने कहा कि जीआईटीबी ने इसमें भाग लेने वाले फॉरेन टूर ऑपरेटर्स के मध्य स्वयं को अग्रणी आयोजन के रूप में स्थापित किया है। वर्ष 2008 में बिड़ला ऑडिटोरियम से शुरूआत के बाद से यह मार्ट प्रत्येक वर्ष और अधिक व्यापक होता गया है। यह ना सिर्फ राजस्थान के लिए, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी लाभप्रद साबित हुआ है।
इसी प्रकार फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के सह-अध्यक्ष और इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के महासचिव रणधीर विक्रम सिंह ने कहा कि जीआईटीबी स्टेंड-अलोन होटलों के लिए नेटवर्किंग करने का बेहतरीन प्लेटफार्म है। यहां एक ही स्थान पर अनेक विदेशी बायर्स एवं सभी स्टेकहोल्डर्स से सम्पर्क किया जा सकता है। अच्छी तरह से परखे गए बायर्स के साथ जीआईटीबी देश में आयोजित किए जाने वाले इसी प्रकार के अन्य आयोजनों की तुलना में अधिक बेहतर है। यहां सैलर अपनी पसंद के अनुसार उन पार्टियों को चुन सकते हैं, जो उनसे जुडऩे में रूचि रखती हैं और इसके अनुसार प्री-शेड्यूल मीटिंग कर सकते हैं।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के पूर्व अध्यक्ष खालिद खान ने बताया कि अपने आरम्भ से ही जीआईटीबी लगातार विकसित हो रहा है और प्रत्येक संस्करण के साथ यह और व्यापक एवं बेहतर बन रहा है। इस मार्ट का राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र और पर्यटकों की संख्या पर बेहद सकारात्मक प्रभाव रहा है।
इस मार्ट में आने वाले बायर्स के लिए फैम टूर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें कुल 75 टूर ऑपरेटर ने रूचि दिखाई है।
ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के ११ वें संस्करण का उत्साह के साथ समापन
149
previous post