मुंबई। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बडे बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 महीने के लिए डिजिटल लेनदेन से सभी शुल्क हटाने की घोषणा की है। अपने ग्राहकों को विस्तारित और निर्बाध बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए बैंक ने यह निर्णय किया है।
इसी सिलसिले में बैंक ने ‘स्टे सेफ….बैंक सेफ की पहल के साथ और अधिक ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया को अपनाने की दिशा में प्रोत्साहित किया है और उन्हें बैंक शाखा में न जाकर दूरस्थ स्थान से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही बैंक ने अपना नया टीवी कॉमर्शियल ‘खुशियों का रिमोट कंट्रोल’ भी जारी किया है, जिसमें बैंक की ब्रांड एम्बेस्डर पी वी सिंधु ने काम किया है। अपने अभियान ‘खुशियों का रिमोट कंट्रोल’ के तहत बैंक ने अनेक डिजिटल प्रोडेक्ट जारी किए हैं, जिनमें डेबिट कार्ड, बड़ौदा एम कनैक्ट प्लस, बड़ौदा कनैक्ट और बड़ौदा फास्टैग प्रमुख हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खिंची ने कहा, “बैंक ऑफ बड़ौदा में हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि सभी सेगमेंट में ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक उत्पादों की रेंज प्रस्तुत की जाए। हाल के दौर में उपजे कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग अनुभव का आश्वासन देना चाहता है, क्योंकि वे दूरस्थ स्थानों से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाते हैं। वर्तमान दौर में अपने ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन की तरफ प्रेरित करने के लिहाज से एक बड़ा कदम उठाते हुए बैंक ने ‘खुशियों का रिमोट कंट्रोल’ अभियान की शुरुआत की है। बैंक ने पी वी सिंधु के साथ मिलकर बैंक के डिजिटल उत्पादों के लाभ के लिए सहज लेन-देन के बारे में जागरूकता पैदा की है। इस अभियान का प्रचार बैंक ऑफ बड़ौदा के सोशल मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफार्मों के साथ-साथ ओओएच, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन देने के लिए किया जा रहा है।
ग्राहकों के बैंकिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 महीने के लिए डिजिटल लेनदेन से सभी शुल्क हटाए
325