बिजनेस रेमेडीज/उदयपुर। अगस्त माह में ब्रिटेन में 13 घंटे 28 मिनिट में 37 किमी लम्बे इंग्लिश चैनल को पार करने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा 11 वीं की छात्रा गौरवी सिंघवी आज दूसरों के लिये प्रेरणा बन गई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में गौरवी ने बताया कि जब वह यह चैनल पार करने के लिये रात्रि 3 बजे समुद्र में उतरी तो कड़क ठण्ड, नाव से कूदते ही पैर मुडऩे एवं समुद्र की तेज लहरे चल रही थी, लेकिन उन्होंने हौंसले को मजबूत बनाये रखा और अगले दिन 13 घण्टे 28 मिनिट में इसे पार कर विश्व में भारत, राजस्थान एवं उदयपुर का नाम रोशन किया है।
गौैरवी ने बताया कि 47 किमी. की इस समुद्र की यात्रा को पार करने के लिये उदयपुर में 5-7 घ्ंाण्टे प्रतिदिन इसका कड़क सर्दी में भी गहन प्रशिक्षण लिया, ताकि वहां के तापमान के अनुरूप स्वयं को ढाल पाउं। य
गौरवी ने कहा कि खेल मेरे जीवन का एक भाग रहा, लेकिन उसे कभी पढ़ाई पर हावी नहीं होने दिया। पढ़ाई के लिये जितने समयू की आवश्यकता थी उस समय में पढ़ाई पर पूरा फोकस किया, बाकि समय में खेल पर परा ध्यान दिया और दोनों में बराबर बेलेन्स बनायें रखा। इस क्षेत्र में अभी तक मैनें किसी को आइडल नहीं बनाया क्योंकि यह रिकॉर्ड मैने बनाया और किसी को ध्यान में रखकर लक्ष्य हासिल नहीं किया। इस क्षेत्र में किसी को भी किसी से तुलना नहीं करनी चाहिये।
इस अवसर पर प्राचाार्य संजय नरवारिया ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल हमेशा और आगे भी गौरवी के साथ रहेगा। यदि खेल के किसी भी क्षेत्र में कोई प्रतिभा उभर कर सामनें आती है तो विद्यालय उसको पूर्ण सहयोग करेगा। गौरवी इससे पूर्व भी 17, 37 व 47 किमी की ओपन स्विमिंग की सबसे कम उम्र की तैराक बनने का रिकॉर्ड बना चुकी है। गौरवी ने इस सफर में अब तक जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर 43 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक व 5 कांस्य पदक हासिल किए। स्कूल के प्रो वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर का नाम रोशन करने वाली गौरवी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गौरवी सिंघवी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर का नाम किया रोशन
311