Wednesday, January 15, 2025 |
Home » खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया

खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज

भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर के तत्वावधान में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2019-20 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होटल जुस्ता राजपुताना रिसोर्ट उदयपुर मे किया गया। यह सप्ताह 5 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इन्द्रा रविन्द्रन, महानियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर एवं सम्मानित अतिथि के रूप मे पकंज कुलश्रेष्ठ, खान नियंत्रक (उत्तराचंल) सम्मिलित हुए। इस वर्ष खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की मेजबानी मेसर्स जिन्दल सा लिमिटेड, भीलवाडा द्वारा की गई। इस सप्ताह में राजस्थान राज्य की 52 प्रधान खनिज की खानों ने भाग लिया।
बी.एल. कोटडीवाला, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर एवं संरक्षक, खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह ने खनन कम्पनियों से आये कार्मिको का स्वागत किया। उन्होने सप्ताह की महत्ता के बारे में जानकारी दी एवं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के विगत तीस वर्षो की यात्रा की चर्चा की।
पकंज कुलश्रेष्ठ, खान नियंत्रक (उत्तराचंल) ने भी खान मालिकों एवं खनन कंपनियों में सामुदायिक विकास तथा सुनियोजित विकास एवं श्रेष्ठ खनन संक्रियाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने बारे मे जारकारी दी। एवं खानों मे उत्पादन को बढ़ा कर खनन क्षेत्र के द्वारा जी डी पी मे योगदान को बढाने पर चर्चा की। भारतीय खान ब्यूरो द्वारा खानो के संधारणीय विकास हेतु स्टार रेटिगं के बारे मे बताया। इन्दिरा रविन्द्रन, महानियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो ने खान पर्यावरण की महत्ता के बारे में जानकारी दी एवं साथ ही भारतीय खान ब्यूरो की खनन क्षेत्र की पोलिसी निर्धारण में योगदान एवं खनिज सरंक्षण मे योगदान के बारे मे बताया साथ ही उन्होने बताया की खानों मे उत्पादन बढाने के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण एवं आस पास के क्षेत्र का सामुदायिक विकास पर ध्यान देने की आवष्यकता बताई।
उन्होंने नेशनल मिनरल पोलिसी 2019 एवं भारत सरकार द्वारा एमएमडीआर एक्ट मे हाल ही कीये गये संषोधनो एवं उसके अन्तर्गत नये नियमो के बारे में अवगत कराया। महोदया ने निम्न श्रेणी के खनिजो के उपयोग पर बल दिया ताकि आने वाली पिढियों बाबत खनिज संपदा विरासत मे छोड सके। भारतीय खान ब्यूरो द्वारा विकसीत किये जा रहे माइनिगं टेनामेंट सिस्टम (एमटीएस) के बारे मे जानकारी दी गई।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH