156
कोटा। क्यूमार्ट शॉपी ने अपने रिटेल किराना स्टोर की कड़ी में एक और फ्रेंचाईजी स्टोर की शुरुआत की है। स्टोर का शुभारम्भ कम्पनी के फाउण्डर मेम्बर मुजाहिद हुसैन एवं फ्रेंचाईजी ओनर नागपाल ने फीता काटकर किया। कम्पनी का स्टोर महावीर नगर द्वितीय में खोला गया है। स्टोर पर सभी प्रोडक्टस पर 20 से 25 प्रतिशत तक कैशबैक प्रदान किया जा रहा है। जिसमें सभी कम्पनियों के ब्राण्डेड प्रोडक्ट शामिल है। स्टोर पर ऑनलाईन परचेज एवं फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।